अयोध्या। अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर आज यानि मंगलवार को धर्मध्वज स्थिापित हो चुका है। इस दौरान पीएम मोदी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत भी समारोह में शामिल हुए। पीएम मोदी दिल्ली से अयोध्या से महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पर से हेलीकॉप्टर के जरिये साकेत महाविद्यालय पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी ने एक रोड शो निकाला।
- धर्मध्वज पर रघुकूल का प्रतीक कोविदार वृक्ष है
इस दौरान मोहन भागवत ने कहा कि इस दिन के लिए कितने राम भक्तों ने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। मंदिर बनने में काफी वक्त लगता है। यह धर्म ध्वज है। इसका भगवा रंग है। इस धर्मध्वज पर रघुकूल का प्रतीक कोविदार वृक्ष है। कोविदार वृक्ष दो देव वृक्षों के गुणों का मिलन है। धर्मध्वज को शिखर तक पहुंचाना है। आज हमारे संकल्प की पुनरावृत्ति का दिवस है। सबको शांति बांटने वाला, सुफल देने वाले भारतवर्ष को हमें खड़ा करना होगा। जिस तरह का सपना देखा था कुछ लोगों ने, बिल्कुल वैसा, उससे भी अधिक शुभकर यह मंदिर बनकर तैयार हो गया है।
- करोड़ों की आस्था साकार हो चुकी है
आपको बता दें कि राम मंदिर में ध्वजारोहण से पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ रामलला की पूजा अर्चना की। अपने संबोधन में बोलते हुए संघ प्रमुख भागवत ने जानकारी दी कि आज हम सबके लिए एक सार्थकता का दिवस है। आज करोड़ों की आस्था साकार हो चुकी है। पूरा विश्व धर्म से ठीक चलेगा। संघ प्रमुख भागवत ने धर्म ध्वज को रघुकुल का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि 500 साल के संघर्ष के बाद राम मंदिर तैयार हुआ।
No comments:
Post a Comment