बस्ती। जिले में 102 और 108 एंबुलेंस सेवाओं को और अधिक प्रभावी व बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिला महिला अस्पताल बस्ती में चल रही मंडलीय ईएमटी प्रशिक्षण का शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव निगम ने औचक निरीक्षण किया। ट्रेनिंग के दूसरे दिन हुए निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने एंबुलेंस कर्मियों के कार्य कौशल, तकनीकी दक्षता और मरीजों की देखभाल से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की।
सीएमओ ने विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को रेफर करते समय सावधानी बरतने, अस्पताल पहुंचाने से पहले की गई गतिविधियों और प्राथमिक उपचार की सटीक जानकारी डॉक्टरों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
साथ ही आरटीए (एक्सीडेंट) केस में एंबुलेंस के रिस्पांस टाइम को बेहतर रखने, हेड इंजरी वाले मरीज की सही पोजीशनिंग, उल्टी की स्थिति में एयरवे क्लियरेंस और सक्शन उपकरण के इस्तेमाल पर भी विस्तार से प्रशिक्षण देने को कहा।
ऑपरेशन हेड ईस्ट जोन विभूति सिंह ने बताया कि सीएमओ द्वारा बताए गए सभी बिंदुओं पर ट्रेनिंग के दौरान विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर और महाराजगंज जनपदों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की एंबुलेंस के ईएमटी शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जनपदों के एंबुलेंस कर्मियों द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।
इस मौके पर ट्रेनर आलोक त्रिपाठी, रीजनल मैनेजर विकास पांडेय, प्रोग्राम मैनेजर राजन विश्वकर्मा, जिला एंबुलेंस कोऑर्डिनेटर आशीष, राधेश्याम, अनुराग एवं क्वालिटी इंस्पेक्टर अमित यादव मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment