<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 20, 2025

जयपुर के सिविल लाइंस इलाके में नजर आया तेंदुआ


जयपुर। जयपुर के उच्च सुरक्षा वाले सिविल लाइंस इलाके में बृहस्पतिवार को उस समय दहशत फैल गई जब वहां एक तेंदुआ घूमता नजर आया। अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ एक स्कूल और एक कैबिनेट मंत्री के सरकारी बंगले समेत आसपास के क्षेत्र में घूमता हुआ देखा गया।
अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ सबसे पहले टाइनी ब्लॉसम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में घुसता हुआ देखा गया, जिसके बाद वहां के स्टाफ ने एहतियात के तौर पर विद्यार्थियों को कक्षाओं में बंद कर दिया। वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जानवर इलाके में एक घर से दूसरे घर में घूमता देखा गया।
इससे पहले यह तेंदुआ कथित तौर पर राज्य के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के सरकारी बंगले में घुस गया था। मंत्री का बंगला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट के घर के सामने है।
सिविल लाइंस इलाके में राजभवन, मुख्यमंत्री का आवास और कई मंत्रियों तथा बड़े अधिकारियों के सरकारी आवास भी हैं। वन विभाग के दलों ने तलाशी व बचाव अभियान शुरू कर दिया है।
रेंजर जितेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, टीमें मंत्री के बंगले और आस-पास के घरों की तलाशी ले रही हैं। तेंदुए को बेहोश करने और उसे सुरक्षित पकड़ने की कोशिशें जारी हैं। लोगों से घरों में रहने को कहा गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages