गोरखपुर। सूरजकुंड कॉलोनी स्थित लक्ष्मी शंकर खरे पार्क के सामने फैमिली डेंटल क्लिनिक एंड इम्प्लांट सेंटर में रविवार को निःशुल्क दंत एवं मुख जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुँचकर दंत परीक्षण कराया और विशेषज्ञ परामर्श प्राप्त किया।
वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि क्लिनिक के 16 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर यह निःशुल्क शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य उन लोगों को दंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं या नियमित जांच नहीं करा पाते।
डॉ. श्रीवास्तव ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि दाँतों और मसूड़ों की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। दिन में कम से कम दो बार ब्रश करना, मीठे खाद्य पदार्थों का कम सेवन करना और नियमित रूप से दंत चिकित्सक से जांच कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लापरवाही के कारण दंत रोग तेजी से बढ़ते हैं और बाद में बड़े संक्रमण का रूप ले लेते हैं।
शिविर में उपस्थित लोगों के दाँतों की सफाई, पायरिया, कीड़ा लगना, बदबू और मसूड़ों की सूजन जैसी समस्याओं की जांच की गई। जरूरतमंदों को दवाइयाँ और आवश्यक उपचार भी निःशुल्क प्रदान किए गए।
डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले दिनों में भी इस तरह के शिविर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि स्वस्थ दाँत न केवल सुंदर मुस्कान के लिए बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए भी बेहद जरूरी हैं।

No comments:
Post a Comment