बस्ती। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर सरदार पटेल साहित्य संस्थान, बीसलपुर (पीलीभीत) द्वारा बस्ती के प्रख्यात समाजसेवी, वरिष्ठ चिकित्सक एवं साहित्यकार डॉ. वी.के. वर्मा को उनके उत्कृष्ट साहित्यिक योगदान के लिए “सरदार पटेल राष्ट्र गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ द्वारा डॉ. वर्मा को उनके गोटवा स्थित पटेल एस.एम.एच. अस्पताल में जाकर प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ. ‘जगमग’ ने कहा कि डॉ. वी.के. वर्मा न केवल एक कुशल चिकित्सक हैं बल्कि एक संवेदनशील साहित्यकार भी हैं। उन्होंने “मानवता के स्वर”, “काव्य मुखी”, “युग चित्र”, “भावानुभूति”, “काव्य सौरभ”, “भाव मन्थन”, “सोच”, “उत्कर्ष” तथा “कोविड-19 काव्य संग्रह” जैसी महत्वपूर्ण रचनाओं से हिंदी साहित्य को समृद्ध किया है।
सम्मान प्राप्त करने के उपरांत डॉ. वर्मा ने कहा कि, “यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो मुझे समाज और साहित्य दोनों के प्रति और अधिक दायित्वपूर्ण ढंग से कार्य करने की ऊर्जा देता है।”
डॉ. वी.के. वर्मा को सम्मानित किए जाने पर ध्रुवचंद्र वर्मा, रामस्वरूप वर्मा, शिवशंकर चौधरी, उत्कर्ष दूबे, अनूप विश्वकर्मा, जग प्रसाद, माया वर्मा, शालू यादव, डॉ. आर.एन. चौधरी, डॉ. नवीन, डॉ. अनिल श्रीवास्तव सहित अनेक साहित्यकारों, चिकित्सकों एवं समाजसेवियों ने हर्ष व्यक्त किया।

No comments:
Post a Comment