बस्ती। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जनपद बस्ती पुलिस द्वारा नवम्बर 2025 को “यातायात जागरूकता माह” के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को गौतम बुद्ध मुरली देवी बालिका इंटर कॉलेज, गोटवा नगर थानाक्षेत्र में एक विशेष यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी यातायात निरीक्षक अवधेश तिवारी ने किया। इस अवसर पर यातायात उप निरीक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं को हेलमेट, सीट बेल्ट, जेब्रा क्रॉसिंग, ट्रैफिक सिग्नल एवं गति सीमा के महत्व के बारे में सरल भाषा में जानकारी दी गई। साथ ही ओवरटेकिंग, नशे में वाहन चलाना, मोबाइल का उपयोग करते हुए ड्राइविंग जैसे खतरनाक व्यवहारों के दुष्परिणामों को चित्रों एवं वीडियो के माध्यम से समझाया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा संदेश दिया गया कि — “बच्चे ही भविष्य के जिम्मेदार चालक एवं यात्री हैं, आज से ही यातायात नियमों का पालन करें ताकि कल कोई दुर्घटना न हो।”
अवधेश तिवारी ने कहा कि हेलमेट पहनना फैशन नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का साधन है। साथ ही उन्होंने स्कूल बस में सीट बेल्ट लगाने, स्टॉप पर ही उतरने एवं सड़क पार करते समय दाएँ-बाएँ देखने जैसे नियमों पर विशेष बल दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय प्रकाश चौधरी, अध्यापक अमरेश चौधरी, गौरव पाण्डेय सहित अन्य शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment