लखनऊ। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, जानकीपुरम में यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली यातायात निरीक्षक प्रभारी प्रमेश पाठक, सेफ्टी मैनेजर पंकज शर्मा, रोड सेफ्टी कॉर्डिनेटर सैय्यद एहतेशाम तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा तिवारी के मार्गदर्शन में निकाली गई।
रैली का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं आम जनमानस को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना था। रैली के दौरान छात्राओं ने नारे लगाकर लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि सड़क सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है और यातायात नियमों का उल्लंघन दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनता है। उन्होंने यह भी संदेश दिया कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता कर हम सच्ची मानवता का परिचय दे सकते हैं।
विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से भी सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।

No comments:
Post a Comment