बस्ती। थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घर से नाराज होकर लापता हुई दो नाबालिग बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, वादी द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया था कि उसकी पत्नी ने घर का काम न करने पर दोनों पुत्रियों को डांट दिया, जिससे नाराज होकर वे शाम करीब 7 बजे घर से कहीं चली गईं। इस पर थाना पुरानी बस्ती में मुकदमा संख्या 189/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने तत्परता से खोजबीन करते हुए दोनों बच्चियों को सुरक्षित बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद बच्चियों के धारा 180 बीएनएस के अंतर्गत बयान दर्ज कराए गए और उन्हें बाल कल्याण समिति (CWC) बस्ती के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष महेश सिंह, उप निरीक्षक सुरेश कुमार, हेड कांस्टेबल भालचंद्र यादव तथा महिला कांस्टेबल रीमा पासवान शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए तत्परता को अनुकरणीय बताया।

No comments:
Post a Comment