गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक उदय बोरवणकर की अध्यक्षता में एन.ई. रेलवे मेंस कांग्रेस के साथ स्थायी वार्ता तंत्र (पी.एन.एम.) की बैठक महाप्रबन्धक सभाकक्ष में आयोजित हुई। दो दिवसीय बैठक के पहले दिन 12 नवम्बर को अपर महाप्रबन्धक विनोद कुमार शुक्ल, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक तुषार कान्त पाण्डेय, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक विजय कुमार के निधन पर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
महाप्रबन्धक बोरवणकर ने कहा कि यूनियन में युवा ऊर्जा व अनुभव का उत्कृष्ट संयोजन है। संरक्षा सर्वोपरि है और पूर्वोत्तर रेलवे इस दिशा में बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कार्यस्थलों को बेहतर बनाने, महिला कर्मचारियों हेतु पृथक प्रसाधन केन्द्र, रेलवे कालोनियों में पार्कों के रखरखाव व ओपन जिम निर्माण के निर्देश दिए। 16 प्राइवेट अस्पतालों को रेलवे पैनल में शामिल करने व विशेषज्ञ डॉक्टरों से अनुबंध की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गोरखपुर रेलवे चिकित्सालय में आईसीयू, फार्मेसी विस्तार, ब्लड बैंक से टाईअप व आपात चिकित्सा भवन का कार्य तेजी से चल रहा है। फील्ड कर्मियों के प्रशिक्षण व सुरक्षा उपकरणों की गुणवत्ता पर विशेष बल दिया गया। 230 अनुकम्पा नियुक्तियाँ दी गई हैं और एचआरएमएस प्रणाली में कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। बैठक के पहले दिन विभिन्न विभागीय मुद्दों पर चर्चा हुई, शेष विषयों पर चर्चा 13 नवम्बर को होगी।

No comments:
Post a Comment