<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, November 24, 2025

पूर्वोत्तर रेलवे में डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र 4.0 पर कार्यशाला आयोजित

गोरखपुर। सेवानिवृत्त रेलवे पेंशनरों की सुविधा के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र अभियान (डी.एल.सी.) 4.0 चलाया जा रहा है। इसी उद्देश्य को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर, लखनऊ, वाराणसी मंडलों और मुख्यालय स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्थानों पर पेंशनर जागरूकता कैम्प भी आयोजित किए जा रहे हैं।


इसी क्रम में 24 नवम्बर को मुख्यालय स्थित कार्मिक विभाग, गोरखपुर के सभाकक्ष में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र (डी.एल.सी.) 4.0 पर कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला में मनोज कुमार ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार सम्पूर्ण भारत में डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर पेंशनरों का डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र बन चुका है और शेष बचे पेंशनरों का भी शीघ्र निर्माण किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यालय स्थित भारतीय बैंक में 800 और भारतीय स्टेट बैंक में 7000 पेंशन खाताधारक हैं, जिनमें लगभग 90 प्रतिशत से अधिक का डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र बन चुका है।

मुख्य कार्मिक अधिकारी ने बैंकों से अपील की कि वे सभी पेंशन खाताधारकों के मोबाइल नंबर पर संदेश भेजकर उन्हें डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए जागरूक करें। पूर्वोत्तर रेलवे में कुल लगभग 52,000 पेंशनर हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी बैंक 100 प्रतिशत डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र का कार्य शीघ्र पूरा करें, ताकि पेंशनरों और उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

कार्यशाला में मनोज कुमार ने यह भी सुझाव दिया कि बैंकों द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र बनाने से संबंधित पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन का वीडियो बनाकर सभी पेंशन खाताधारकों को साझा किया जाए। विशेष रूप से ग्रुप-डी के पेंशनरों के लिए यह वीडियो हिंदी में उपलब्ध कराना चाहिए।

अध्यक्ष, रेलवे भर्ती सेल राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि रेलवे भारत का दूसरा सबसे बड़ा रोजगारदाता है, और पेंशन कर्मचारियों के लिए केवल पैसा नहीं बल्कि सम्मान का विषय है। डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र से पेंशनरों को बैंक या कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं रहती।

उपमुख्य वित्त सलाहकार श्री याकूब शेख ने बताया कि यह अभियान सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों के जीवन को आसान बनाने के लिए चलाया जा रहा है। इसमे पेंशनर एसोसिएशन का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।

भारतीय स्टेट बैंक और इंडियन बैंक के प्रतिनिधियों ने पेंशनरों को दी जा रही सुविधाओं और डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र बनवाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमिय रमन ने इस अभियान की प्रशंसा की और पेंशनरों के हित में एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया।

कार्यशाला में कार्मिक, लेखा, बैंक, पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारी और रेल कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages