बस्ती। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार, 12 नवम्बर को कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में भव्य पदयात्रा अभियान एवं जनसभा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम के मीडिया संयोजक राधेश्याम कमलापुरी ने दी।
पूर्व विधायक कप्तानगंज सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि पदयात्रा का शुभारंभ सुबह 10 बजे दुबौला चौराहा से होगा। पदयात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री गणेश विघा मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हरदी बाबू प्रांगण पहुंचेगी, जहां दोपहर 1 बजे विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंप दी गई हैं। पदयात्रा का कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जाएगा।
बैठक में जिला संयोजक प्रत्यूष विक्रम सिंह तथा कप्तानगंज विधानसभा संयोजक अखंड प्रताप सिंह सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment