गोरखपुर। महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति विशेष अभियान 5.0 के तहत महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा नवचयनित मुख्य सेविकाओं का जनपद स्तरीय प्रशिक्षण सत्र विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण सत्र में पोषण, ईसीसीई, संचारी रोग नियंत्रण, एनीमिया नियंत्रण जैसे विषयों के साथ मिशन शक्ति से संबंधित बिंदुओं को भी शामिल किया गया। महिला कल्याण विभाग की ओर से मिशन शक्ति के उद्देश्य, लक्षित समूह, एक्शन प्लान और महिला एवं बाल केंद्रित योजनाओं पर मुख्य सेविकाओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश झा, महिला कल्याण विभाग से हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन की जेंडर विशेषज्ञ, तथा दत्तक ग्रहण इकाई की अधीक्षिका एवं सोशल वर्कर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment