संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में “राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह” के अंतर्गत थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में व्यापक साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम रेलवे स्टेशन खलीलाबाद परिसर, मुखलिसपुर तिराहा, चौकी बरदहिया सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुआ। प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना जयप्रकाश चौबे ने उपस्थित नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि अज्ञात लिंक, कॉल, ईमेल, लॉटरी या क्यूआर कोड स्कैन करने जैसे धोखाधड़ी के प्रयासों से सावधान रहें।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी या साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें। साथ ही लोगों को सलाह दी गई कि वे अपने बैंक विवरण, ओटीपी, पासवर्ड अथवा व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करें तथा सोशल मीडिया पर संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें।
बरदहिया चौकी पर बैनर व स्टॉल लगाकर लोगों को पंपलेट वितरित किए गए तथा बसों में यात्रा कर रहे यात्रियों को भी साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान महिला एवं बालिकाओं को साइबर सुरक्षा और समस्याओं के निस्तारण के संबंध में विशेष रूप से जानकारी दी गई।
इस अभियान में उपनिरीक्षक रमेश यादव, हेड कांस्टेबल हिन्दे आजाद, कांस्टेबल रामप्रवेश मद्धेशिया एवं धीरेन्द्र कुमार सहित साइबर क्राइम थाना के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्य बिंदु :
राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के तहत पुलिस द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान
साइबर अपराधों से बचाव हेतु नागरिकों को दी गई उपयोगी जानकारी
हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं पोर्टल cybercrime.gov.in की जानकारी साझा
रेलवे स्टेशन, तिराहा एवं सार्वजनिक स्थानों पर साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

No comments:
Post a Comment