बस्ती। उत्तराखण्ड में उत्तरकाशी जिला अस्पताल के भ्रष्टाचार की खबर यू ट्यूब चौनल पर पब्लिश करने वाले पत्रकार राजीव प्रताप की हत्या कर दी गई। इस घटना से आहत पत्रकारों ने बुधवार को अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में बीडीए परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के सामने कैंडल जलाकर अपने साथी को श्रद्धांजलि दी। साथ ही अफसोस जाहिर किया कि देश की आजादी के 75 साल बीतने के बाद भी पत्रकारों की सुरक्षा के ठोस उपाय नही किये गये।
अशोक श्रीवास्तव ने कहा ऐसी घटनाओं को लेकर शासन सत्ता का गंभीर न होना अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है। आपको बता दें पत्रकार राजीव प्रताप की लाश 28 सितम्बर को बांध के किनारे मिली है। वे 18 सितम्बर से गायब थे। खबर पब्लिश करने के बाद उन्हे धमकियां मिल रही थीं। घटना ठीक उसी तरह की है जैसे इसी साल पहली जनवरी को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गुणवत्ताविहीन सड़क निर्माण की स्टोरी करने वाले पत्रकार मुकेश चन्द्राकर के साथ हुई थी। श्रद्धांजलि देने वालों मे प्रमुख रूप से राजेश पाण्डेय, संतोष श्रीवास्तव, रत्नेन्द्र पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव, सुनील कुमार सोनी, अनिल कुमार श्रीवास्तव, रंजीत श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment