अयोध्या। अयोध्या के बूथ नंबर चार स्थित क्षीर सागर होटल में नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ़ इंडिया के द्वारा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ राजेश शुक्ला फाउंडर चेयरमैन व विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाज सेवी संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव रहे।आये हुए अतिथियों का जिला अध्यक्ष भोलेंद्र सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में लगभग 20 लोग को सम्मनित किया गया। और समाज सेवी संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव का माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया गया। और उनके द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों को देखते हुये सुरेश यादव को अशोक स्तम्भ की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
वही समाजसेवी संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया की नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ़ इंडिया अच्छा कार्य कर रही है। और जिले मे भ्रष्टाचार को खत्म करने का कार्य कर रही है मैं संस्था को बधाई देता हूं। और कमेटी के फाउंडर चेयरमैन डॉ राजेश शुक्ला ने मुझे सम्मानित किया मै उनका और पूरी टीम का आभार व्यक्त करता हूं। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
इस अवसर पर भोलेन्द्र सिंह जिला अध्यक्ष, जे एन मिश्रा राष्ट्रीय महासचिव, संजय तिवारी, राजेंद्र वर्मा, जितेंद्र पांडे, शुभम सिंह, वासुदेव यादव,अखिलेश तिवारी, दुर्गा मांझी, बजरंगी यादव, राकेश द्विवेदी आशीष विश्वकर्मा,दिलीप चौबे,आदि अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment