<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, October 7, 2025

विश्व शिक्षक दिवस पर लखनऊ में भूख मिटाने का संकल्प : बृज की रसोई ने बाँटी खुशियाँ

मानवता की पाठशाला: शिक्षकों के सम्मान दिवस पर जरूरतमंदों संग साझा हुई थाली: विपिन शर्मा 

विश्व शिक्षक दिवस पर करुणा की कक्षा - सैकड़ों वंचितों तक पहुँची थाली: पंकज राय 



लखनऊ। विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी (पंजी.) द्वारा संचालित बृज की रसोई के अंतर्गत एक विशेष निःशुल्क भोजन वितरण सेवा कार्यक्रम का सफल आयोजन आशियाना, लखनऊ में किया गया।

संस्था के संस्थापक विपिन शर्मा ने इस अवसर पर सबसे पहले सभी शिक्षकों को सादर प्रणाम करते हुए कहा शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं बाँटते, बल्कि करुणा और संवेदना का भी पाठ पढ़ाते हैं। इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए हमने आज जरूरतमंदों संग भोजन साझा किया। भूख से बड़ी कोई बेबसी नहीं होती। यदि हमारे प्रयास से किसी असहाय की थाली भर सके और उसके चेहरे पर मुस्कान आ सके, तो यही हमारे जीवन की सबसे बड़ी सफलता है।

संस्था के पदाधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि यह आयोजन प्रेरणास्रोत बाबा नीम करौली जी की कृपा एवं मार्गदर्शन से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज के अकींचन, निराश्रित, असहाय, मज़दूर तथा निर्धन बच्चों एवं बुज़ुर्गों को ससम्मान भोजन वितरित किया गया।

अखिलेश सिंह ने अवगत कराया कि शाम 3 बजे से प्रारम्भ हुए इस सेवा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजसेवी, स्थानीय नागरिक एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। सभी ने मिलकर सामूहिक रूप से साईं मंदिर, सेक्टर-जे (आशियाना) से वितरण प्रारम्भ किया और विभिन्न क्षेत्रों तक पहुँचकर निःशुल्क भोजन वितरित किया।

आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बृज की रसोई का ध्येय केवल भोजन उपलब्ध कराना नहीं है, बल्कि भूख और असमानता के अंधकार को मिटाना है। संस्था प्रत्येक रविवार को इस प्रकार के निःशुल्क भोजन सेवा कार्यक्रम आयोजित करती है, जिससे समाज के वंचित वर्ग को राहत मिल सके।

दिनेश पाण्डेय ने कहा आज के विशेष अवसर पर परोसे गए भोजन में आलू–मटर–टमाटर की सब्जी, बासमती चावल एवं मिष्ठान में बूँदी शामिल थी।

मुकेश कनौजिया ने बताया आज का सेवा कार्य आशियाना स्थित साईं मंदिर सेक्टर-जे से प्रारम्भ होकर सेक्टर-एम रिक्शा कॉलोनी, रतन खंड पार्क, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के निकट झुग्गी-झोपड़ियाँ, निर्माणाधीन भवनों में कार्यरत श्रमिकों के अस्थायी निवास, नगर निगम जोन-8 की मलिन बस्तियाँ तथा रतनखंड पानी टंकी सहित अनेक क्षेत्रों में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में पंकज राय, आशीष श्रीवास्तव, विकास पाण्डेय, मुकेश कनौजिया, अखिलेश सिंह, दिनेश पाण्डेय, नवल सिंह और गोविन्द सिंह ठाकुर सहित अनेक समाजसेवियों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

अंत में सभी उपस्थित लोगों ने इसे एक प्रेरणादायक एवं हृदयस्पर्शी अनुभव बताते हुए, ऐसे सेवा कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages