बस्ती। किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) शुक्रवार, 17 अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेगी। यह कार्यक्रम भाकियू के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आयोजित किया गया है, जिसके अंतर्गत जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
भाकियू जिलाध्यक्ष गौरीशंकर चौधरी ने बताया कि सरकार और प्रशासन किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि “हर महीने के तीसरे बुधवार को आयोजित किसान समाधान दिवस केवल एक औपचारिकता बनकर रह गया है। खुद जिलाधिकारी इन बैठकों में नहीं आते और किसानों की समस्याओं को अनसुना कर दिया जाता है।”
उन्होंने जानकारी दी कि भेलमापुर में गन्ना क्रय केंद्र प्रस्तावित है, लेकिन जिला गन्ना अधिकारी इसे शुरू कराने में रुचि नहीं ले रहे। इसको लेकर भाकियू द्वारा 19 सितम्बर से हर्रैया तहसील परिसर में धरना दिया जा रहा है, जिसकी अगुवाई तहसील अध्यक्ष रामपाल सिंह कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह मुद्दा किसान समाधान दिवस में भी उठाया गया, परंतु जिला गन्ना अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। ऐसे कई लंबित मुद्दों को लेकर भाकियू द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
धरने में पूर्वांचल अध्यक्ष अनूप कुमार चौधरी, मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र किसान, प्रदेश सचिव दिवान चन्द पटेल, समेत बड़ी संख्या में किसान और मजदूर शामिल होंगे।

No comments:
Post a Comment