गोरखपुर । दीपावली के पावन अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर (10+2) पक्कीबाग, गोरखपुर में शनिवार को कक्षा द्वितीय से पंचम तक के छात्र-छात्राओं के लिए “दीप सज्जा एवं रंगोली प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियों की श्रृंखला का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य बालकों में रचनात्मकता, कलात्मक अभिव्यक्ति और पारंपरिक भारतीय कला के प्रति रुचि बढ़ाना है।
विद्यालय परिसर में आयोजित इस रंगारंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने फूलों, रंगों, मोमबत्तियों और पर्यावरण-अनुकूल सामग्रियों का उपयोग करते हुए दीपावली की पावन भावना को सजीव कर दिया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रधानाचार्य डॉ. राजेश सिंह एवं प्रथम सहायिका रुक्मिणी उपाध्याय उपस्थित रहीं।
प्रधानाचार्य डॉ. सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि “ऐसे आयोजन बालकों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। दीपावली का त्योहार प्रकाश, समृद्धि और सद्भाव का प्रतीक है तथा यह प्रतियोगिता उन्हीं मूल्यों को सुदृढ़ करती है।”
दीप सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वर्तिका गुप्ता (3rd A), द्वितीय आकृति मौर्या (3rd A) और तृतीय आर्यन गुप्ता (2nd C) ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 5th A प्रथम, 5th C द्वितीय और 5th D तृतीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम शिशु वाटिका प्रमुख मीनाक्षी सिंह राजपूत के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इसके सफल आयोजन में आचार्या सुप्रिया दुबे व संध्या जी का विशेष योगदान रहा।

No comments:
Post a Comment