गोरखपुर । भारतीय रेल पर 1 से 15 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा-2025 के तहत बुधवार को ‘स्वच्छ परिसर’ थीम पर विभिन्न मंडलों में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर मुख्यालय के साथ लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडलों के प्रमुख स्टेशनों, कार्यालयों, कारखानों, डिपो, रेलवे अस्पतालों और कालोनियों की साफ-सफाई की गई।
लखनऊ मंडल में प्रतीक्षालयों, विश्रामगृहों और रिटायरिंग रूम की सफाई कर गीले-सूखे कचरे को हटाया गया व अतिरिक्त डस्टबिन लगाए गए। वाराणसी मंडल में साफ-सफाई के साथ पौधारोपण और कीटनाशक छिड़काव भी किया गया। इज्जतनगर मंडल में भी रेलवे कॉलोनियों और स्टेशनों की सफाई के साथ कर्मचारियों और यात्रियों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।
रेलवे प्रशासन ने कहा कि स्वच्छ परिसर अभियान का उद्देश्य यात्रियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है।

No comments:
Post a Comment