गोरखपुर। गोरखपुर स्थित गोकुलधाम वृद्धाश्रम में 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर एक विशेष सेवा एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक गोरखपुर ग्रामीण विपिन सिंह ने वृद्धाश्रम के सभी संवासी बुजुर्गों के बीच कपड़ो का वितरण किया।
यह कार्यक्रम बुजुर्गों की देखभाल और उनके प्रति सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया। श्री सिंह ने वृद्धाश्रम में रह रहे सभी बुजुर्गों से रूबरू बातचीत की, उनके स्वास्थ्य और सुख-सुविधाओं का हाल जाना और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा, शहर के कई अन्य गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और वृद्धाश्रम प्रबंधन समिति के सदस्य भी मौजूद रहे।
वस्त्र वितरण के उपरांत विधायक विपिन सिंह ने कहा, "बुजुर्ग हमारे समाज की नींव और हमारे जीवन के मार्गदर्शक हैं। उनके जीवन के संध्या काल में हमारा यह नैतिक दायित्व बनता है कि हम उन्हें हर संभव सुविधा और सम्मान प्रदान करें। गोकुलधाम वृद्धाश्रम का कार्य सराहनीय है और हम सभी को मिलकर ऐसे प्रयासों में सहयोग देना चाहिए।"
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा ने बुजुर्गों के स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता पर बल देते हुए कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर ऐसे आश्रमों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहेगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने वृद्धाश्रम द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की और सुनिश्चित किया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ यहाँ के संवासियों तक पहुँचाया जाएगा।
इस अवसर पर संवासियों के मानसिक स्वास्थ्य की जाँच के लिए जिला चिकित्सालय टीम द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एक जाँच शिविर का भी आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का समापन वृद्धाश्रम के संचालक रामसिंह द्वारा सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन के साथ हुआ।

No comments:
Post a Comment