<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, October 1, 2025

पढ़ाई, खेलकूद और कला के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को किया जायेगा सम्मानित

गोरखपुर। पढ़ाई खेलकूद और कला के क्षेत्र में आगे आने वाले बच्चों को श्रीमती प्रभावती देवी स्मृति सम्मान और श्रीमती चन्द्रप्रभा देवी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जायेगा ये बातें कर्नल रामकुंवर लाल श्रीवास्तव ने कही।

कर्नल श्रीवास्तव ने बताया कि उनके ग्राम सभा माधोपुर खुर्द में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थापित होने वाली दुर्गा प्रतिमा का आज महाआरती एवं महाप्रसाद के साथ पूजन सम्पन्न कराया गया। नवरात्रि के महापर्व में ग्रामसभा के प्रत्येक परिवार के सहयोग से पूजन हवन के साथ नौ दिन लगातार भंडारा चलता रहा।
आज नवमी के दिन गांव के प्राथमिक विद्यालय के कक्षा पांच में प्रथम आने वाले दो मेधावी छात्रों क्रमशः दीपक चौहान पुत्र रामेश्वर चौहान एवं कुमारी गोल्डी पटेल पुत्री मुकेश पटेल को प्राथमिक विद्यालय सिकटौर गोरखपुर की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रंजना श्रीवास्तव ने प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
कर्नल श्रीवास्तव ने बताया कि वे इसी प्राथमिक विद्यालय के पढ़े हैं। इस विद्यालय की स्थापना हमारे बाबा स्व. रामऔतार लाल जी ने किया था और हमारी माता जी इस विद्यालय की प्रथम अध्यापिका एवं प्रधानाध्यापिका थीं।
राष्ट्र गौरव फाउंडेशन के संस्थापक विजय कुमार श्रीवास्तव ने माता जी की महाआरती एवं महाप्रसाद के उपरांत हुए सम्मान समारोह में शामिल कमेटी के सभी साथियों को धन्यवाद करते हुए कहा कि नवरात्रि का महापर्व सभी को एक सूत्र में जोड़ता है।
पूजन कार्यक्रम एवम सम्मान समारोह को सफल बनाने में कीनितेश श्रीवास्तव, मनमोहन श्रीवास्तव, अमृत पटेल, बिपिन पटेल, दिलीप यादव, सत्या चौहान, मंजेश चौहान, बब्बन मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, रजत श्रीवास्तव, टुनटुन मिश्रा, राम राज यादव, राहुल पटेल, गोलू गोड़, मुकुल उर्फ़ गौरव श्रीवास्तव की महति भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages