<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, October 15, 2025

थाना धनघटा पुलिस की जांच में झूठी निकली चोरी की सूचना

झूठी सूचना देने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई – एसपी संतकबीरनगर


संतकबीरनगर । थाना धनघटा क्षेत्र के नटवावर गांव की एक महिला द्वारा डायल-112 पर गहनों की चोरी की सूचना देना झूठा पाया गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी प्रियम राजशेखर पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान महिला के बयान और घटनास्थल की स्थिति संदिग्ध लगी। तलाशी लेने पर महिला के घर के अंदर रखी दूसरी अलमारी से सारे गहने बरामद हो गए। महिला ने स्वीकार किया कि गलतीवश उसने झूठी सूचना दी और भविष्य में ऐसा न करने का आश्वासन दिया।

एसपी संदीप कुमार मीना ने कहा कि झूठी या भ्रामक सूचना देना कानूनन अपराध है, जिससे पुलिस संसाधनों का दुरुपयोग होता है और जनमानस में भ्रम फैलता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी घटना की सूचना देने से पूर्व उसकी सत्यता अवश्य जांच लें।

पुलिस ने चेतावनी दी कि झूठी सूचना देने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें छह माह से दो वर्ष तक का कारावास और पांच हजार रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

पुलिस विभाग ने जनता को आश्वस्त किया है कि जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages