झूठी सूचना देने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई – एसपी संतकबीरनगर
संतकबीरनगर । थाना धनघटा क्षेत्र के नटवावर गांव की एक महिला द्वारा डायल-112 पर गहनों की चोरी की सूचना देना झूठा पाया गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी प्रियम राजशेखर पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान महिला के बयान और घटनास्थल की स्थिति संदिग्ध लगी। तलाशी लेने पर महिला के घर के अंदर रखी दूसरी अलमारी से सारे गहने बरामद हो गए। महिला ने स्वीकार किया कि गलतीवश उसने झूठी सूचना दी और भविष्य में ऐसा न करने का आश्वासन दिया।
एसपी संदीप कुमार मीना ने कहा कि झूठी या भ्रामक सूचना देना कानूनन अपराध है, जिससे पुलिस संसाधनों का दुरुपयोग होता है और जनमानस में भ्रम फैलता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी घटना की सूचना देने से पूर्व उसकी सत्यता अवश्य जांच लें।
पुलिस ने चेतावनी दी कि झूठी सूचना देने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें छह माह से दो वर्ष तक का कारावास और पांच हजार रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।
पुलिस विभाग ने जनता को आश्वस्त किया है कि जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

No comments:
Post a Comment