गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के अनुमोदन पर प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, पुत्र ज्वाला प्रसाद, को समाजवादी पार्टी इंटेलेक्चुअल फोरम (SPIF) का उत्तर प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया। इस घोषणा के बाद गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में हर्ष और उत्साह का माहौल रहा।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि “हम राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के दिल से आभारी हैं, जिन्होंने गोरखपुर के गौरव प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव जी को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इससे गोरखपुर का मान-सम्मान बढ़ा है। हमें विश्वास है कि प्रोफेसर साहब संगठन को मजबूत करेंगे और 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।”
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से नगीना प्रसाद साहनी, अवधेश यादव, रौनक श्रीवास्तव, पहलाद यादव, कपीश श्रीवास्तव त्रिपाठी, इस्लाम आजम लारी, चंद्रभान प्रजापति, अनिल यादव, प्रतिनिधि पांडे, सच्चिदानंद यादव, मनरोजन यादव, घनश्याम राव, अभिषेक पांडे आदि शामिल रहे।
नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रो. शैलेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में इंटेलेक्चुअल फोरम पार्टी की वैचारिक मजबूती और जनसंपर्क विस्तार में नई दिशा प्रदान करेगा।

No comments:
Post a Comment