बस्ती। बस्ती शहर के दक्षिण दरवाज़ा स्थित फर्जी तरीके से संचालित नूर हॉस्पिटल की जांच रिपोर्ट गलत पाए जाने पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता और उनकी टीम ने आज सीएमओ कार्यालय पहुंचकर डिप्टी सीएमओ से इस मामले में कड़ी वार्ता की।
जांच रिपोर्ट में दिखाया गया है कि इम्तियाज अहमद खां यहाँ एक्स रे टेक्नीशियन हैं जिसका काम है एक्स रे करना परंतु मौके पर वह ही चिकित्सक के रूप में मरीजों को देख रहे हैं।
जब अमित गुप्ता ने जांच रिपोर्ट में गड़बड़ियों और सच्चाई छिपाने के आरोपों पर सवाल उठाए, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने जब बताया कि एक्स रे टेक्नीशियन फिजिशियन के रूप में मरीज देख रहे। तो डिप्टी सीएमओ जवाब नहीं दे पाए। युवा मोर्चा ने मांग की है कि फर्जी अस्पताल संचालित करने वालों और गलत रिपोर्ट तैयार करने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
अमित गुप्ता ने कहा जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी अधिकारी या अस्पताल प्रशासन दोषी हैं, उन पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।
भाजपा युवा मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो प्रदीप चौधरी, जिला कार्यसमिति प्रदुम्न शुक्ला, नगर महामंत्री पल्लव श्रीवास्तव, रवि पाण्डेय, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment