गोरखपुर। भारत सरकार के पूर्व गृह मंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में ‘रन फॉर यूनिटी’ और पदयात्रा कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इसी क्रम में भाजपा गोरखपुर जिला और महानगर इकाई की संयुक्त प्रेस वार्ता सर्किट हाउस में आयोजित की गई, जिसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने पार्टी की तैयारियों की जानकारी दी।
डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत की अखंडता और एकता के लिए ऐतिहासिक योगदान दिया, जिनके प्रयासों से आज देश की 520 देशी रियासतें एक भारत में समाहित हो सकीं। भाजपा संगठन 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन कर देश की एकता का संदेश देगा।
उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्राएं निकाली जाएंगी। इन यात्राओं के माध्यम से युवाओं को राष्ट्रीय एकता, स्वदेशी और नशा-मुक्त भारत के संकल्प से जोड़ा जाएगा।
पदयात्रा से पूर्व स्कूलों और कॉलेजों में प्री-इवेंट गतिविधियाँ जैसे — निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सरदार पटेल के जीवन पर संगोष्ठी और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान छात्रों और युवाओं को ‘नशा मुक्त भारत’ की शपथ दिलाई जाएगी तथा स्वदेशी मेलों के माध्यम से ‘गर्व से स्वदेशी अपनाने’ का संदेश दिया जाएगा।
पदयात्रा के दौरान सरदार पटेल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरण भी किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, महानगर संयोजक राजेश गुप्ता, विधायक प्रदीप शुक्ला, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवीन पांडेय बच्चा, के.एम. मझवार, इन्द्र मणि उपाध्याय सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment