गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर (10+2) पक्कीबाग, गोरखपुर के शिशु वाटिका प्रांगण में आज नौनिहालों ने परंपरागत उल्लास और श्रद्धा के साथ छठ महापर्व मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने छठ पर्व की झांकी प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ. राजेश सिंह ने कहा कि छठ महापर्व भारतीय संस्कृति का प्रमुख त्योहार है। यह सूर्य उपासना का पर्व प्रकृति, जल और जीवन के संतुलन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह पर्व अनुशासन, शुद्धता और समर्पण का संदेश देता है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रथम सहायक श्रीमती रुक्मिणी उपाध्याय और कोषाध्यक्ष महेश गर्ग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया। कार्यक्रम में आचार्या बहनों ने छठ के पारंपरिक लोकगीत प्रस्तुत कर माहौल भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा शिशु वाटिका प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी राजपूत के नेतृत्व में संपन्न हुई। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे और बच्चों के उत्साह की सराहना की।

No comments:
Post a Comment