30 हजार नकद, मोबाइल, एटीएम और आधार कार्ड बरामद
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत साइबर क्राइम थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने साइबर फ्रॉड के एक मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30,000 नकद, दो मोबाइल फोन, तीन एटीएम कार्ड और एक आधार कार्ड बरामद किया है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त एक खाते में जमा 40,000 की राशि सीज की गई है।
गिरफ्तारी की कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना जयप्रकाश चौबे के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने एचआरपीजी कॉलेज के पास सड़क किनारे बने बेंच से दोनों अभियुक्तों सुजीत कुमार पुत्र राधेश्याम चौहान, निवासी ग्राम उस्का कला, थाना कोतवाली खलीलाबाद, आदित्य पांडेय पुत्र ऋषि पांडेय, निवासी ग्राम उस्का कला, थाना कोतवाली खलीलाबाद को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार अभियुक्तों के विरुद्ध मु.अ.सं. 18/2025 धारा 303(2), 351(3), 317(2) बीएनएस व 66डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। बरामदगी के बाद अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी भी की गई है।
- घटना का विवरण :
शिकायतकर्ता सर्वदानंद उपाध्याय, निवासी उस्का कला, ने 23 अक्टूबर 2025 को साइबर क्राइम थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि अभियुक्त आदित्य पांडेय, जो उसका यूपीआई पासवर्ड जानता था, ने अपने साथी सुजीत कुमार के साथ मिलकर 70,000 एक अन्य खाते में ट्रांसफर कर लिए और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
- पूछताछ में खुलासा :
अभियुक्त सुजीत कुमार ने बताया कि वह किराना की दुकान चलाता है और सर्वदानंद उसके ही गांव का रहने वाला है। उसके साथी आदित्य पांडेय ने बताया कि वह सर्वदानंद का यूपीआई पासवर्ड जानता है और धोखाधड़ी से पैसे ट्रांसफर करने की योजना बनाई। उन्होंने अपने एक परिचित के माध्यम से खाते का नंबर लेकर सर्वदानंद को विश्वास में लिया और उसके मोबाइल से चार बार में 70,000 ट्रांसफर कर लिए।
- गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे :
प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश चौबे, उपनिरीक्षक रमेश यादव, हेड कांस्टेबल हिन्दे आजाद, कांस्टेबल रामप्रवेश मद्देशिया।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से आगे की पूछताछ जारी है और उनके अन्य अपराधों में संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

No comments:
Post a Comment