<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, October 24, 2025

रेलवे स्टेशनों पर गूंजे छठ गीत, यात्रियों ने महसूस की भक्ति और उल्लास की अनोखी धुन


गोरखपुर। छठ पूजा के पावन अवसर पर भारतीय रेल ने एक अनूठी पहल करते हुए प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर छठ के पारंपरिक गीतों का प्रसारण शुरू किया है। इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को छठ महापर्व की पवित्र भावना से जोड़ना और उनके सफर को आनंदमय बनाना है।

छठ पर्व के दौरान स्टेशन परिसर भक्तिमय माहौल से सराबोर नजर आ रहे हैं। पटना, दानापुर, हाजीपुर, भागलपुर, जमालपुर, सोनपुर, नई दिल्ली, गाजियाबाद, आनंद विहार टर्मिनल, छपरा, सीवान, थावे, मसरख, सिधवलिया, एकमा, मैरवा, मढ़ौरा और गोपालगंज जैसे प्रमुख स्टेशनों पर छठ गीतों की गूंज से यात्रियों को अपने घर-परिवार और संस्कृति की सुगंध का एहसास हो रहा है।

गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भी श्रद्धा और उमंग का माहौल देखने को मिला। स्टेशन के होल्डिंग एरिया में कुछ स्थानीय कलाकारों ने छठ गीतों पर लाइव प्रस्तुति दी, जिसे यात्रियों ने खूब सराहा। उपस्थित यात्रियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया और इस पहल की सराहना की।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम भी किए हैं। प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां यात्री आराम से अपने ट्रेन का इंतजार कर सकें। साथ ही सुरक्षा के लिए आरपीएफ कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती और सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की व्यवस्था की गई है।

रेलवे की यह पहल यात्रियों को न केवल सुविधा और सुरक्षा का अहसास करा रही है, बल्कि छठ महापर्व की पवित्रता और सांस्कृतिक महक को भी जन-जन तक पहुंचा रही है। यात्रियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन त्योहारों की आत्मा को जीवंत कर देते हैं और घर से दूर होने के बावजूद अपनापन महसूस कराते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages