गोरखपुर। राष्ट्रीय सेवा परिषद, मां अकलेश शक्ति सेवा सदन परिवार और अशोक ऐश्वरम विला द्वारा तारामंडल स्थित अशोक ऐश्वरम विला के मंदिर सभागार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पवित्र रामनवमी पूजन के साथ मां स्वरूपा कन्याओं का पूजन अर्चन हुआ।
कन्या पूजन व कन्या भोज व कुमारी पूजा एक हिन्दू पवित्र अनुष्ठान है, जिसे नवरात्रि पर्व के आठवें और नौवें दिन किया जाता है। इसमें मुख्य रूप से नौ बाल कन्याओं की पूजा की जाती है, जो देवी दुर्गा (नवदुर्गा) के नौ रूपों का प्रतिनिधित्व करती हैं। हिंदू दर्शन के अनुसार, इन कन्याओं को सृजन की प्राकृतिक शक्ति की अभिव्यक्ति माना जाता रहा है। किंवदंती है कि नवरात्रि के नौवें दिन शक्ति ने देवी दुर्गा का रूप धारण किया था, देवों के अनुरोध पर राक्षस कलसुरा का वध करने के लिए।उक्त वक्तव्य व्योवृद्ध प्रख्यात समाजसेवी दुर्गा प्रसाद ने व्यक्त।
मुख्य आयोजन कर्ता मंजीत कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी कन्याओं का पैर धोकर चुनरी चढ़कर भोजन कर कर उनको कुछ उपयोगी सामग्री देकर पूजन प्रारंभ किया। सभी उपस्थित लोगों ने मां की आराधना व कन्याओं का पूजन किया ।
इस अवसर पर पूर्व रेलवे अधिकारी इं .प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ.मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रसिद्ध रेलवे एक्टिविस्ट इंजीनियर रंजीत कुमार, प्रमुख उद्यमी व् जिला मंत्री विहिप इंजीनियर ई संजीत कुमार, मंजीत कुमार, इं. अनुभव कुमार ,डॉ .किरण, डॉ अर्चना, डॉ. विभा, निवेदिता ,स्मिता, मनीषा ,सौम्या ,अंशिका, मांगीरीश, मानित,अनिल मिश्रा हरीश पांडे राजेश सिंह मुकेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment