महादेवा ( बस्ती ) शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर महादेवा कस्बे में माता वैष्णो देवी दुर्गा पूजा महादेवा चौराहा समिति एवं व्यापार मंडल कमेटी द्वारा स्थापित भव्य माँ दुर्गा प्रतिमा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही महिलाएँ, पुरुष और बच्चे पंडाल में पहुँचकर माता रानी के दर्शन कर परिवार, समाज व राष्ट्र की मंगलकामना करते रहे।
पूरे पंडाल में आकर्षक सजावट और विद्युत झालरों से सजी रोशनी श्रद्धालुओं का ध्यान खींचती रही। भक्तों के लिए समिति की ओर से प्रसाद वितरण किया गया।
व्यापार मंडल कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रहरि ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कस्बे के व्यापारियों के सामूहिक सहयोग से माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि नवमी के दिन न सिर्फ कस्बे बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।
समिति के कोषाध्यक्ष अजीत अग्रहरि, सचिव हृदयराम, संरक्षक ओमप्रकाश सिंह (प्रधान) और पुजारी गुलाब चंद्र गौड़ ने आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा और शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई।नवरात्र की इस भव्य नवमी पूजा ने महादेवा कस्बे को आस्था और श्रद्धा से सराबोर कर दिया।

No comments:
Post a Comment