बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकास खंड बनकटी एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षा संघ के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को बीआरसी बनकटी परिसर में शिक्षकों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के ब्लाक अध्यक्ष व जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव एवं दुर्गेश राव ने संयुक्त रूप से की।
बैठक की शुरुआत संरक्षक सुदर्शन प्रसाद त्रिपाठी और रामचंद्र शुक्ल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से की गई। संचालन राकेश मिश्रा ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए अभय सिंह यादव ने कहा कि टेट की अनिवार्यता को लेकर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान एवं काली पट्टी बांधकर किए जा रहे विरोध को सफल बनाने के लिए शिक्षकों को एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए है और इसमें सभी की भागीदारी जरूरी है।
बैठक में आगामी नवंबर में प्रस्तावित शिक्षक अधिवेशन एवं संघ चुनाव पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में वक्ताओं ने केंद्र सरकार से टेट संबंधी नियमों में संशोधन की मांग की। वक्ताओं का कहना था कि यदि केंद्र सरकार इसमें आवश्यक बदलाव करती है, तो यह लंबे समय से चली आ रही समस्या स्वतः समाप्त हो जाएगी।
बैठक को गिरजेश प्रसाद चौधरी, मंत्री चंद्रशेखर शर्मा, राम अछैवर चौधरी, कृष्ण बिहारी पांडेय, राघवेंद्र उपाध्याय, इन्दू बाला त्रिपाठी, नीलम, अतुल कृष्ण राज, कृष्णकांत त्रिपाठी समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
इस अवसर पर नवीन चौधरी, मंजेश राजभर, रवि प्रताप सिंह, आदित्यनाथ त्रिपाठी, मोहम्मद कामरान, रेखा पांडेय, हरदीप सिंह, गिरीश चंद्र चौधरी, रामसागर, गीता यादव, मुकेश कुमार, अजय यादव, महेंद्र सिंह, विभा चौधरी, दीपक चौरसिया, विवेक तिवारी, अजीत जायसवाल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment