बस्ती। ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत पैरवी सेल बस्ती और थाना सोनहा पुलिस की सशक्त एवं प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप हत्या के मामले में तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास और कुल रुपया 75,000 अर्थदंड की सजा सुनाई गई।
मामला मु.अ.सं. 100/2019, धारा 302/34/201/394/411 भादवि से संबंधित था। अभियुक्त रामकला कहार पुत्र रामकरण, कृष्णा कहार पुत्र रामकला कहार तथा तुलसीराम कहार पुत्र रामलखन, निवासी अमारे डीहा, थाना सोनहा, जनपद बस्ती के विरुद्ध वर्ष 2019 में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था।
पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में प्रभावी विवेचना और अभियोजन की मजबूत पैरवी से माननीय अपर सत्र न्यायाधीश, कोर्ट संख्या-1 बस्ती ने यह फैसला सुनाया।
.jpg)
No comments:
Post a Comment