बस्ती। मिनीस्टीरियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेंट के मंत्री अशोक कुमार सिंह और राजेश कुमार वरून के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता को 9 सूत्रीय मांगों का रजिस्टर्ड ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली, त्रुटिपूर्ण वरिष्ठता सूची पर कार्रवाई, तीन सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट लागू करने, वरिष्ठ सहायक एवं प्रशासनिक अधिकारियों के रिक्त पदों पर शीघ्र प्रोन्नति, पदों का पुनर्विभाजन, कार्य और दायित्व स्पष्ट करने, अधिष्ठान-4क के प्रधान सहायक मुकुल कुमार को हटाने एवं उनके कार्यों की जांच कराने समेत अन्य मांगें शामिल हैं।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री तौलू प्रसाद ने इन मांगों को जायज बताया और शीघ्र समाधान की अपील की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार पाण्डेय, तुलसीराम, श्रीकांत, दीपक सिंह, राहुल श्रीवास्तव समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment