बस्ती। बस्ती मंडल के प्रथम सांसद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं गांधी कला भवन सहित अनेक शैक्षणिक संस्थाओं के संस्थापक उदयशंकर दूबे की 58वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
कार्यक्रम का आयोजन कला प्रसार समिति के सचिव हरिस्वरूप दूबे के संयोजन में कलेक्ट्रेट परिसर के निकट किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि उदयशंकर दूबे ने शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने गांधी कला भवन के निर्माण सहित कई शैक्षणिक संस्थाएं स्थापित कर क्षेत्र में जनजागरण और शिक्षा के प्रसार का कार्य किया।
कार्यक्रम में वीरेन्द्रनाथ पाण्डेय, अमरनाथ शुक्ल, शेषनाथ पाठक, विद्या प्रसाद पाण्डेय आदि ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर सूर्यकान्त तिवारी, पद्मेश दूबे, शिवाकान्त तिवारी, विश्वम्भर पाण्डेय, रमेश, पूजा चौधरी, रश्मि दूबे, पूनम शुक्ला, अपूर्व शुक्ल, विनय दूबे, अरविन्द तिवारी, जगराम, मेहीलाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

No comments:
Post a Comment