<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, October 6, 2025

जीएसटी 2.0 विषय पर सम्मेलन का हुआ आयोजन


गोरखपुर। विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आज भाजपा बेनीगंज स्थित महानगर कार्यालय पर जीएसटी 2.0 विषय पर गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा (323) की विधानसभा सम्मेलन को मुख्य अतिथि सांसद रवि किशन शुक्ल, विशिष्ट अतिथि गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह, मुख्य वक्ता जीएसटी के वरिष्ठ अधिवक्ता दिवयेदू नाथ श्रीवास्तव उपस्थित रहे व सम्मेलन को संबोधित किया।
अध्यक्षता महानगर संयोजक राजेश गुप्ता ने व संचालन अभियान के संयोजक व महानगर उपाध्यक्ष रमेश प्रताप गुप्ता ने किया।
सम्मेलन में जीएसटी सुधार का सबसे बड़ा फायदा लाखों घरों को मिली कर राहत है। रोजमर्रा की कई चीजों पर कर कम होने से घर का खर्च आसान हुआ और लोग ज्यादा खर्च कर सकें यह मोदी सरकार की जनता की भलाई और आम मध्यम वर्ग की मुश्किलों को समझने की प्रतिबद्धता दिखाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पेश किए गए अगली पीढ़ी का जीएसटी सुधार केवल नीति बदलाव नहीं है यह करोड़ों भारतीयों के जीवन को आसान बनाने वाला एक परिवर्तनकारी सुधार है।
नवरात्रि के पहले दिन से ही यह बदलाव आम लोगों के लिए घरों में खुशियां और आर्थिक स्वतंत्रता लेकर आया। व्यक्तिगत जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी पूरी तरह से हटा दिया गया है दवाइयां ऑक्सीजन और जांच किट पर कर में बड़ी कटोती की गई है ताकि इलाज सभी के लिए सस्ता हो सके। गाड़ियों और बाइक पर जीएसटी 28% से घटाकर 18 परसेंट कर दी गई। 
जीएसटी के दरों में भारी कटौती करते हुए मध्यम एवं जन सामान्य वर्ग को बहुत बड़ा उपहार दिया है। इस ऐतिहासिक दरों में कटौती के माध्यम से सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्योगों को विशेष रूप से प्रोत्साहन मिलेगा।
विपिन सिंह ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति कि आवश्यकताओं के अनुरूप जीएसटी की दरों में कमी से रोजमर्रा की वस्तुओं, जीवनरक्षक दवाओं एवं अन्य वस्तुएं अब किफायती दामों पर आमजन के लिए उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री को हार्दिक आभार !
जीएसटी की नई दरें आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त करेगी।
उन्होंने कहा कि हम अपने देश में बने उत्पादों को अपनाएं अपनी संस्कृति को गले लगाए और अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करें। हमारे देश के कारीगरों, हमारे किसानो, हमारे छोटे व्यापारियों और हमारे उद्यमियों के प्रति एक सम्मान है जब हम स्वदेशी अपनाते हैं तो हम अपने देश की मिट्टी से जुड़ते हैं अपने लोगों की मेहनत को सम्मान देते हैं और अपने देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक कदम बढ़ाते हैं। 
आर्थिक व्यवस्था स्वदेशी पर आधारित होनी चाहिए जब तक यह स्वदेशी नहीं होगी यह ना तो हमारी स्वतंत्रता की रक्षा कर सकती है और ना ही न्याय की गारंटी दे सकती है मेक इन इंडिया से लेकर स्टार्टअप इंडिया वोकल फार लोकल से लेकर आत्मनिर्भर भारत तक हर पहल का लक्ष्य यही है कि हम विदेशी निर्भरता कम करें और स्वदेशी उत्पादन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।
आज समय है देश के गौरवशाली विरासत को भविष्य की तैयारी के साथ पुन स्थापित करने का जिसके लिए प्रत्येक भारतवासी की जन भागीदारी आवश्यक है आत्मनिर्भर भारत का रास्ता स्वदेशी के प्रयोग और निर्माण से होकर जाता है।
सम्मेलन में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष पुष्प दंत जैन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल श्रीवास्तव, दिव्येंदु, मदन अग्रहरि, गोपाल जायसवाल, सौरभ कुमार सिंह, दिलीप जायसवाल, गौरव गुप्ता, नवोदित त्रिपाठी, प्रवीण सिंह, आलोक गुप्ता, भोला प्रसाद अग्रहरी, कमलेश अग्रवाल, रमेश चंद्रगुप्त, मदन अग्रहरि, संतोष अग्रवाल, नारायण चौरसिया, अमित टिवरेवाल, अच्युतानंद शाही, ओम प्रकाश शर्मा, रमेश प्रताप गुप्ता, अमित कुमार श्रीवास्तव, विशाल गुप्ता, मुकेश चौधरी, राम केवल पासवान, राम पाण्डेय, अनुराग सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण व मंडल अध्यक्षगण व अन्य लोग सम्मेलन में मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages