बस्ती। राष्ट्रीय लोकदल की बैठक रविवार को रूधौली विधानसभाध्यक्ष राम कृपाल चौहान की अध्यक्षता में श्रीराम नरायन बेचई किसान मजदूर पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनिकौरा के परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में रालोद के विस्तार और जन समस्याओं के सवालोे को लेकर संघर्ष तेज करने की रणनीति बनायी गई। बैठक के दौरान 150 सदस्य बनाये गये।
बैठक के मुख्य अतिथि रालोद के प्रदेश महासचिव अरूणेन्द्र पटेल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने रालोद की जो नीवं डाली थी पार्टी उसी दिशा में निरन्तर गतिमान है। राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री जयन्त चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष डा. रामाशीष राय के नेतृत्व में किसानों, नौजवानों के हितों के लिये हर संभव पहल जारी है। उन्होने बताया कि लौह पुरूष भारत रत्न सरदार पटेल के जयन्ती अवसर पर 2 अक्टूबर से अलीगढ से यात्रा निकाली गई है। यह यात्रा 31 अक्टूबर को बस्ती पहुंचेगी। उन्होने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि यात्रा की भव्य स्वागत की तैयारियों में जुट जाय। कहा कि पार्टी की मजबूती से ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक लक्ष्य प्राप्त होंगे। संचालन गोरखनाथ चौधरी ने किया।
रालोद की बैठक में मुख्य रूप से श्रीराम मौर्य, इन्द्र बहादुर यादव, चन्द्रिका प्रसाद, आंेकारनाथ चौधरी, औरंगजेब, प्रदीप चौधरी, शम्भू गोपाल चौधरी, ओंकारनाथ, मुन्नीलाल, शिवराम चौधरी, दिनेश कुमार, आर.एन. पटेल, अनिल चौधरी, राम प्रसाद मौर्य, रामनरायन, दशरथ प्रसाद, नूर मोहम्मद, सौरभ राठौर, आकाश के साथ ही रालोद के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment