<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, September 3, 2025

आप ने डीएम से किया मामले की जांच, कार्रवाई की मांग


बस्ती। आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप जायसवाल ने बुधवार को जिलाधिकारी को पत्र देकर सार्वजनिक सड़क को कब्जा कर क्षतिग्रस्त कर देने के मामले में जांच कराकर दोषियों से क्षतिपूर्ति लिये जाने की मांग किया है। कुलदीप जायसवाल ने बताया कि डीएम ने मामले की जांच का आदेश दे दिया है।
डीएम को दिये शिकायती पत्र में कहा गया है कि  विकासखंड बस्ती सदर की ग्रामसमा जामडीह शुक्ल, लबनापार स्थित वर्षों पुरानी सार्वजनिक सड़क को दबंगईपूर्वक्त क्षतिग्रस्त कर अवरुद्ध कर दिया गया है। यह सड़क जामडीहशुक्ल-लबनापार काली मंदिर से कैली मेडिकल कॉलेज रोड को जोड़ती है और प्रारंभ से ही ग्रामवासियों के आवागमन का प्रमुख मार्ग रही है। पूर्व में नलकूप विभाग की नहर रही यह भूमि बाद में चकरोड के रूप में कायम रही, जिस पर जिला पंचायत निधि से खड़ंजा तथा विधायक निधि से आर.सी.सी. सड़क का निर्माण कराया गया था।
ग्रामवासियों का कहना है कि ग्राम निवासी अखिलेश शुक्ला पुत्र चंद्रशेखर शुक्ला ने राजस्व विभाग की मिलीभगत से वर्ष 2004 एवं 2019 में इस चलती सड़क का बैनामा करा लिया। आरोप है और उन्होंने दबंगई कर रातों-रात आर.सी.सी. व खड़ंजा तोड़कर मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया और रास्ते का स्वरूप बदल दिया। इतना ही नहीं, ग्राम समाज के तलैया पर भी कब्जा कर लिया गया, जिससे ग्रामीणों का आवागमन       बाधित हो गया और ग्रामसभा की संपत्ति को भारी क्षति पहुँची।
डीएम को दिये ज्ञापन में प्रकरण की निष्पक्ष जांच हेतु एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित किये जाने,  क्षतिग्रस्त सड़क की लागत का आकलन कर दोषियों से क्षतिपूर्ति कराने,  चलती सड़क पर हुये अवैध बैनामा को तत्काल निरस्त कर, संबंधित राजस्व कर्मियों एवं दोषियों पर विधिक कार्रवाई किये जाने,  ग्रामवासियों के हित में मार्ग को शीघ्र पुनः शुरूू कराये जाने, ग्राम समाज के तलैया को कब्जा मुक्त कराने आदि की मांग शामिल है।
आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप जायसवाल ने डीएम को ज्ञापन देने के बाद कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामवासियों के साथ आम आदमी पार्टी व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगी। ज्ञापन देते हुये पूर्व ग्राम प्रधान प्रत्याशी वृहस्पतिमणि त्रिपाठी, पं. कुश शुक्ल, पवन कुमार शुक्ल, चन्द्र प्रकाश चौधरी, दुर्गेश चन्द्र शुक्ल, शेषपाल चौधरी आदि शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages