गोरखपुर। सम्पूर्ण भारतीय रेल पर मनाये जा रहे स्वच्छता अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत 11 सितम्बर को पूर्वाेत्तर रेलवे के तीनों मण्डलों के सभी प्रमुख स्टेशनों, गाड़ियों, स्टेशन परिसरों, कालोनियों एवं कार्यालयों मंे स्वच्छता सम्बन्धी अनके कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसके अतिरिक्त लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मण्डलों पर कोचिंग डिपो एवं कारखानों में स्क्रैप मटेरियल से रचनात्मक माडल बनाये जा रहे हैं। इसी क्रम में बनारस कोचिंग डिपो द्वारा स्क्रैप मटेरियल से मोर, शिवलिंग, गिटार बजाता हुआ आदमी, मंजीरा बजाता हुआ आदमी, ड्रम बजाता हुआ आदमी तथा राम मंदिर जैसे रचनात्मक माडल बनाये गये।
11 सितम्बर को लखनऊ मण्डल के सभी कोचिंग डिपो में बायो-ट्वायलेट चौम्बर की सफाई की गई, स्टेशनों पर लगाये गये डस्टबिन को धुलाई की गई, कचरा बिन्दुओं की निगरानी की गई, पटरियों के किनारे झाड़ियों को साफ किया गया, स्टेशनों पर डस्टबिन प्रदान किये गये, पेण्ट्रीकारों में स्मार्ट डिब्बों का प्रावधान कराया गया तथा सभी स्टेशनों, स्टेशन परिसरों तथा टेªनों में स्वच्छता कार्य किया गया और यात्रियों को स्वच्छता बनाये रखने के लिये जागरूक किया गया।
वाराणसी मण्डल के सभी कोचिंग डिपो में बायो-ट्वायलेट चौम्बर की सफाई की गई, डस्टबिनों की धुलाई की गई तथा देवरिया सदर, मऊ, सीवान, बलिया, आजमगढ, बनारस, प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर स्वच्छता कार्य करने वाले कर्मचारियों के साथ स्वच्छता नारा ‘‘स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत‘‘ और पोस्टर, बैनर लगाकर स्वास्थ्य निरीक्षकों के नेतृत्व में स्वच्छता रैली निकालकर यात्रियों को जागरूक किया गया।
पेण्ट्रीकारों में स्मार्ट डिब्बे को प्रोत्साहित करने के लिये जागरूक किया गया।
इज्जतनगर मण्डल के रामनगर, काठगोदाम एवं कासगजं कोचिंग डिपो में स्वच्छता कार्य किया गया, बायो-टवायलेट की क्लीनिंग की गई। काठगोदाम, काशीपुर और रूद्रपुर सिटी स्टेशनों पर सफाई की गई तथा डस्टबिनों का प्रावधान किया गया। फतेहगढ, काठगोदाम एवं कासगंज स्टेशनों पर कचरा और वनस्पति हटाने का कार्य किया गया तथा स्टेशन परिसरों, प्लेटफार्मों, वेटिंग हाल आदि स्थानों पर स्वच्छता कार्य किया गया।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment