<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, September 11, 2025

डीएम की अध्यक्षता में गैर आकांक्षी विकास खण्डों की हुई समीक्षा बैठक


कौशाम्बी। जिले में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में गैर आकांक्षी विकास खण्डों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने नियुक्त नोडल अधिकारियों से आवंटित ग्रामों में की गई कार्यवाहियों की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि ग्राम के भ्रमण के दौरान ग्राम की साफ-सफाई व्यवस्था तथा सामुदायिक शौचालय की क्रियाशीलता एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय। पंचायत भवन पर आमजन के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध हो, सुनिश्चित किया जाय।
उन्होंने कहा कि विद्यालयों के भ्रमण के दौरान निपुण तालिका, बच्चों की उपस्थिति, कायाकल्प, टैबलेट में उपस्थिति व शिक्षा की गुणवत्ता आदि को देखा जाए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के भ्रमण के दौरान आवश्यक उपकरण की उपलब्धता, पोषण ट्रैक्टर पर फीडिंग आदि अवलोकन का किया जाय। उन्होंने कहा कि वी.एच.एस.एन.डी. सेशन  की भ्रमण के दौरान विशेष मॉनिटरिंग की जाय। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवरों एवं गौशालाओं का भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाय। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि आगामी 15 दिन में आवंटित ग्रामों में सभी कार्यवाही पूर्ण कर लिया जाय। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने सहायक विकास अधिकारी (पं.) के अनुपस्थित पाए जाने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य में लापरवाही पाए जाने पर सभी जिला समन्वयक का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी एवं जिला पंचायतराज अधिकारी अनिल कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages