<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, September 30, 2025

मिशन शक्ति विशेष अभियान के जनपद के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर कन्या पूजन का किया गया आयोजन


बस्ती। महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलंबन हेतु शारदीय नवरात्र के पर्व पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति विशेष अभियान के पांचवे चरण के तहत निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के विभिन्न स्थानों पर कन्या पूजन का आयोजन किया गया। इसी के तहत नगर के आवास विकास स्थित काली मंदिर पर मा. उपाध्यक्ष, गौसेवा आयोग महेश शुक्ला एवं जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विवेकानंद मिश्र के कर कमलों से कन्या पूजन कार्यक्रम कराया गया, जिसमें 51 कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर तथा कन्याओं को टोकरी गिफ्ट पैकेट में वाटरबोतल, लंचबॉक्स, चॉकलेट, खिलौने, फल, मिठाई आदि सामान देकर उनका पैर पोछकर हिन्दी रीतिरिवाज के विधि-विधान से कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधियों तथा महिला कल्याण एवं बल विकास विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों/आंगनवाड़ी केंद्रों पर जिला प्रोबेशन व आईसीडीएस विभाग की ओर से कन्या पूजन कार्यक्रम का भव्यता से आयोजन कराया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में बालिकाओं के जन्म के प्रति सोच में सकारात्मक बदलाव किया जाना है। महिलाओं और बच्चों को विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाना है तथा जमीनी स्तर पर बालिकाओं की शिक्षा एवं स्वास्थ्य की स्थिति को सुदृढ़ करने की दिशा में सार्थक कदम उठाया जाना है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages