बस्ती। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश, राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी एवं जिला आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन द्वारा विस्तार से अवगत कराया कि विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में आपदा प्रबन्धन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा, मूल्यांकन तथा परिचयात्मक अभ्यास का आयोजन किया जाएगा। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की एक विशेष टीम द्वारा जनपद बस्ती स्थित चयनित विद्यालयों का निरीक्षण किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होने बताया कि इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय स्तर पर आपदा प्रबन्धन की तैयारियों का आकलन करना, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को आपातकालीन परिस्थितियों में सही एवं सुरक्षित प्रतिक्रिया हेतु प्रशिक्षित करना तथा विद्यालय सुरक्षा योजना को प्रभावी रूप से लागू कराना है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने सभी विद्यालय प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यों से अपील किया कि वे आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 एवं विद्यालय सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों के अनुरूप अपनी विद्यालय आपदा प्रबन्धन योजना को तत्काल अद्यतन करें तथा निरीक्षण हेतु विद्यालय को पूर्ण रूप से तैयार रखें। यह भी निर्देश दिया गया कि प्रत्येक विद्यालय में गठित विद्यालय आपदा प्रबन्धन समिति एवं विद्यार्थी आपदा प्रबन्धन दल को पूर्वाभ्यास कराकर उनकी भूमिका एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित किए जाएं। निरीक्षण के समय सभी विद्यालयों को अपनी योजना और अभ्यास का प्रभावी प्रस्तुतीकरण करना अनिवार्य होगा।
जिला आपदा विशेषज्ञ ने कहा कि विद्यालयों में आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 राष्ट्रीय विद्यालय सुरक्षा नीति 2016 राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा-निर्देश तथा राज्य सरकार की सुरक्षा नीतियों का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही विद्यालय स्तर पर मॉकड्रिल, जागरूकता अभियान आयोजित कर विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया जाएगा ताकि आपदा की स्थिति में वे घबराने के बजाय सतर्कता, सजगता और टीम भावना के साथ सुरक्षित ढंग से कार्य कर सकें।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment