<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, September 12, 2025

कजरी महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहे मुख्य अतिथि

- सपा कभी पिछड़ों का भला नहीं कर सकती : केशव मौर्य

बस्ती। बीआरसी हर्रैया के परिसर में शुक्रवार को स्थानीय विधायक अजय सिंह द्वारा कजरी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। महोत्सव में आए कलाकारों ने आल्हा, कजरी, सोहर, भक्ति आदि पारंपरिक गीतों के द्वारा उपस्थित जनसमूह को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महोत्सव में  विभिन्न विभागों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल और प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना की चाबी, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, टैबलेट आदि वितरित किया। आवास योजना के अंतर्गत हर्रैया ब्लॉक के दस, विक्रमजोत के पांच लाभार्थियों को चाबी दिया। आईटीआई के चार प्रशिक्षुओं को टैबलेट, स्वयं सहायता समूह के पांच लाभार्थियों को सहायता राशि और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अन्तर्गत दो लाभार्थियों को डेमो चेक वितरित किया। डिप्टी सीएम ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश का जो तीव्र गति से विकास हो रहा है उसमें सबसे बड़ा योगदान जनता का है क्योंकि यदि 2014 में जनता ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार न बनाई होती तो न राम मन्दिर बन पाता, न धारा 370 हट पाती, न अस्सी करोड़ जनता को मुफ्त राशन मिल पाता, न पांच करोड़ लोगों को मुफ्त आवास मिल पाता और न ही आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों का इलाज हो पाता।
उन्होंने कहा कि विपक्ष यूपी समेत पूरे देश में केवल जनता को गुमराह करने का काम कर रहा है। अखिलेश यादव और उनका सैफई परिवार कभी पिछड़ों का भला नहीं कर सकता। कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सभी आने वाले 2027 के विधानसभा के चुनाव में जिले की सभी पांचों सीटों पर कमल खिलाकर सपा को उसकी हैसियत बताने का काम करेंगे। कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार रहने पर केंद्र से जब एक रुपया चलता था तो लाभार्थी को मात्र पन्द्रह पैसा मिलता था। लेकिन आज हमारी सरकार में डीबीटी के माध्यम से सौ फीसदी धनराशि पारदर्शी ढंग से लाभार्थी को मिल रही है। विधायक अजय सिंह ने कहा कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य के सहयोग से ही पूरे प्रदेश में हर्रैया विधानसभा की एक अलग पहचान है। कहा कि आज सैकड़ो सड़को का नव निर्माण हुआ, सैकड़ों का चौड़ीकरण हुआ, दर्जनों पुलों का निर्माण हुआ और इसके अलावा विभिन्न विभागों में बड़े पैमाने पर कार्य हुए इसमें सबसे बड़ा योगदान डिप्टी सीएम का है। महोत्सव में आल्हा के प्रसिद्ध कलाकार फौजदार सिंह ने अपनी विशिष्ट शैली और वीर रस से भरपूर आल्हा गायन से हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। उन्होंने लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जायेगा, मछला हरज, वीर रस आल्हा आदि की  विभिन्न प्रस्तुति दी। लोक गायिका प्रतिमा यादव ने अपनी टीम के साथ एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दिया। उन्होंने गौरा कवन तप कईलू, अयोध्या घुमाई दा पिया, कजरिया छाई रे हारी, सड़िया लाई द कलकतिया, राजा जी एकरे त रहल हा जरूरत आदि एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किया। गोरखपुर दूरदर्शन की प्रसिद्ध कलाकार सृष्टि दूबे ने अपने गीतों से समां बांध दिया। उन्होंने पहिरि के साड़ी रे हारी, कईसे खेले जईबू सावन में कजरिया, तोहरा के बोलाइब ननदो, नई झुलनी के छैया बलम दुपहरिया बिताईला हो, तनी ताका न बालमुआ, रेलिया बैरन पिया को लिए जाय रे आदि एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किया। प्रसिद्ध लोक गायक पंकज गोस्वामी ने मन्दिर का निर्माण जमाना देख रहा, पिया मेंहदी मगादा मोती झील से जाके साईकील से न, झुलनी के रंग सांचा हमार पिया आदि गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को झूमने को मजबूर कर दिया। संचालन मानवी सिंह ने किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, गो सेवा आयोग उपाध्यक्ष महेश शुक्ल, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, दयाराम चौधरी, सीपी शुक्ल, संजय जायसवाल, रवि सोनकर, यशकांत सिंह, सुशील सिंह, पवन कसौधन, ऐश्वर्यराज सिंह, गो सेवा आयोग सदस्य दीपक गोयल, बाबा सरोज मिश्र, प्रत्यूष विक्रम सिंह, योगेन्द्र सिंह, श्रीश पाण्डेय, केके सिंह, कविता त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages