बस्ती। गणेश प्रतिमा विसर्जन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर के साथ दक्षिण दरवाजा से गांधीनगर होते हुए अमहट घाट, बस्ती का निरीक्षण किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर के साथ गणेश प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के दृष्टिगत थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र अन्तर्गत दक्षिण दरवाजा से कोतवाली-गांधीनगर होते हुए विसर्जन स्थल अमहट घाट बस्ती का भौतिक सत्यापन करते हुए निरीक्षण किया गया। घाट पर विसर्जन के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया और विसर्जन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए घाट तक पहुंचने वाले मार्गों पर यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही गोताखोर, जल पुलिस, अग्निशमन दल और आपदा प्रबंधन टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। गणेश पूजा आयोजकों से विसर्जन प्रक्रिया में सहयोग करने और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया कि वे समयबद्ध तरीके से विसर्जन करें और भीड़ में व्यवस्थित रूप से सहयोग करें।

No comments:
Post a Comment