<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, September 10, 2025

पुण्यतिथि पर याद किये गये अमर बलिदानी वीर अब्दुल हमीद


बस्ती। बुधवार को कबीर साहित्य एवं सेवा संस्थान के अध्यक्ष मो. सामईन फारूकी के संयोजन में कलेक्टेªट परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर 1965 के युद्ध में पाकिस्तान के दांत खट्टे कर देने वाले परमवीर चक्र से सम्मानित वीर अब्दुल हमीद को उनके पुण्यतिथि पर याद किया गया।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि  वीर अब्दुल हमीद ने अपनी ‘गन माउनटेड जीप’ से सात, पाकिस्तानी पैटन टैंकों को नष्ट कर भारतीय सैन्य इतिहास में एक मील का पत्थर खड़ा किया। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। हमें ऐसे वीर जवानों की स्मृतियों को संजोये रखना होगा।
विशिष्ट अतिथि श्याम प्रकाश शर्मा,  वरिष्ठ साहित्यकार डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’  ने कहा कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के धामूपुर गाँव में 1 जुलाई 1933 में  जन्मे वीर अब्दुल हमीद का योगदान सदैव याद किया जायेगा। भारतीय सैनिकों के पास न तो टैंक थे और न तो बड़े हथियार लेकिन उनके पास था भारत माता की रक्षा के लिए लड़ते हुए मर जाने का हौसला था। ऐसे बलिदानियों के कारण ही हम सुरक्षित है। संचालन करते हुये आयोजक मो. सामईन फारूकी  ने कहा कि जब-जब बीरता की चर्चा होगी बीर अब्दुल हमीद सदैव याद किये जायेंगे।
अध्यक्षता करते हुये बी.एन. शुक्ल ने कहा कि वीर अब्दुल हमीद ने सिद्ध कर दिया कि यदि इच्छा शक्ति हो तो कुछ भी असंभव नहीं है।
पुण्य तिथि पर अमर बलिदानी वीर अब्दुल हमीद को नमन् करने वालों में फूलचन्द चौधरी, दीपक सिंह प्रेमी, डा. वाहिद अली सिद्दीकी, सेराज अहमद, फूलचन्द चौधरी, अजय कुमार, महेन्द्र कुमार यादव, राम उजागिर वर्मा, पं. चन्द्रबली मिश्र, पेशकार मिश्र, नीरज वर्मा, दीनानाथ यादव, गणेश मिश्र आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages