<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, September 13, 2025

जीवन के हर मोड़ पर नंबरों का गहरा संबंध : एस.एन. सिंह


बस्ती। जीवन का आरंभ से लेकर हर कदम तक नंबरों से गहरा रिश्ता रहता है। जन्म की तिथि से लेकर स्कूल का रोल नंबर, क्लास संख्या, यात्रा की तिथि, टिकट नंबर, सीट नंबर, परीक्षा के अंक, विवाह की तिथि, नौकरी में वरिष्ठता संख्या, वेतन राशि—हर जगह नंबर हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
अंक वाणी न्यूमेरिक हीलर एस एन सिंह ने बताया कि अंक विज्ञान के अनुसार, जब इन संख्याओं को एकल अंक (सिंगल डिजिट) में परिवर्तित किया जाता है, तो ये हमारे नौ ग्रहों—1 से 9—के अंतर्गत आते हैं। यह अंक व्यक्ति के जीवन की दिशा, स्वभाव और भाग्य का निर्धारण करते हैं :
1- सूर्य : नेतृत्व क्षमता
2- चंद्रमा :  संवेदनशीलता, मूड स्विंग
3- गुरु : ज्ञान और मार्गदर्शन
4- राहु : कठिन परिश्रम
5- बुध : स्थिरता और धन
6- शुक्र : अवसर, वैभव, रिश्ते
7- केतु : बुद्धिमत्ता, रिसर्च
8- शनि : न्यायप्रियता, कठिन श्रम
9- मंगल : आत्मविश्वास, सेनापति स्वभाव
विशेषज्ञों के अनुसार, व्यक्ति की जन्मतिथि, माह और वर्ष से बनाए गए अंक-चार्ट के आधार पर स्वास्थ्य, रिश्ते, करियर और धन के बारे में मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है। अंक विज्ञान की यह गणना व्यक्ति को सही समय पर सही निर्णय लेने में मदद करती है।
कुछ सरल उपायों और सही प्रोफ़ेशन के चुनाव के जरिए व्यक्ति न केवल अपनी सफलता को सुनिश्चित कर सकता है, बल्कि जीवन को संतुलित भी बना सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages