संतकबीरनगर। थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में वाँछित अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त एक ट्रक के साथ गिरफ्तार किया गया।
जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय की गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 864/2025 धारा 65(1) बीएनएस, 3/4 पाक्सो एक्ट तथा 3(2)(v) एससी एसटी एक्ट थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मामले में वांछित अभियुक्त फिरोज पुत्र अब्दुल्लाह निवासी धौरहरा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को डीघा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया तथा घटना में प्रयुक्त ट्रक को कब्जे में लिया गया।

No comments:
Post a Comment