<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, September 24, 2025

जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक हुई सम्पन्न


बस्ती। शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ किसानों को ससमय प्राप्त हो, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो। विकास भवन सभाकक्ष में जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपाध्यक्ष गजेन्द्रमणि त्रिपाठी ने उक्त बातें कहीं। बैठक में उपस्थित परियोजना निदेशक राजेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समयबद्धता व तत्परता के साथ कार्यानुपालन सुनिश्चित किया जाय। बैठक की कार्यवृत्ति जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को बैठकोपरान्त यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु ने कहा कि किसानों का बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान शीघ्रातिशीघ्र कराया जाय। समीक्षा मे जेष्ट गन्ना निरीक्षक ने बताया कि वर्ष 2016 तक का बकाया भुगतान किसानों का कर दिया गया है, जबकि वर्ष 2017 के भुगतान के संबंध में कार्यवाही प्रचालित है। उन्होने नहरों की शिल्ट सफाई, रेनकट/होल के बारे में माइनरों के सापेक्ष समीक्षा किया और अधिशासी अभियन्ता नोडल सरयू नहर खण्ड-4 दिनेश मोहन को निर्देश दिया कि ससमय कार्य पूर्ण करायें। उन्होने कहा कि विशेष रूप से सर्वे कराकर नहरों के संचालन की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया जाय। अद्यतन स्थिति से जनप्रतिनिधिगणों को भी अवगत कराया जाय। सरयू नहर खण्ड-4 के सहायक अभियन्ता ने बताया कि 10 माइन के सापेक्ष कुल 06 माईनरों की टेलफीडिंग की गयी है। यद्यपि कि पर्याप्त रूप में सिंचाई के लिए जल उपलब्ध नही हो पा रहा है।
विधायक प्रतिनिधि कप्तानगंज गुलाब चन्द्र सोनकर ने कहा कि विद्युत विभाग से संबंधित विकास खण्ड कप्तानगंज के बढ़या गॉव से शिकायत प्राप्त हुयी है। विभाग द्वारा कनेक्शन दिया गया है परन्तु दबंगों की दखल से अभी तक विद्युत संयोजन नही किया जा सका है जबकि उपभोक्ता का बिल जनरेट कर दिया गया है। विद्युत विभाग से ही विकास खण्ड बनकटी के अहिरौली ग्राम में विद्युत कनेक्शनधारी का बिल की धनराशि में काफी बढोत्तरी कर फर्जी प्राप्त होने की शिकायत प्राप्त हुयी है। उक्त के संबंध में उन्होने उपस्थित जेई सदर को यथाशीघ्र मामलों को निस्तारित कराये जाने का निर्देश दिया।  
लघु सिंचाई विभाग के गरिमा द्विवेदी ने बताया कि जनपद में 5850 लक्ष्य के सापेक्ष 56 प्रतिशत निःशुल्क बोरिंग की गयी है। एई नलकूप ने बताया कि 04 नलकूप यांत्रिक दोष से तथा 02 विद्युत दोष से बन्द है, जिनके यथाशीघ्र संचालन की कार्यवाही की जा रही। उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम ने बताया कि उर्वरक, कृषि रसायन तथा बीज के मिनी किटो का वितरण मानक के अनुरूप कराया जा रहा है। फार्मर रजिस्ट्री व ईकेवाईसी के लिए किसानों को सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है।  
बैठक में विधायक हर्रैया प्रतिनिधि सरोज मिश्रा, सदर के मो. सलीम, भानुप्रताप त्रिपाठी, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, शिव गोविन्द शुक्ला, विपिन कुमार, आदित्य कुमार, त्रिलोचन नाथ तिवारी, प्रदीप कुमार गुप्त , अम्बिकेश प्रताप सिंह, विजय कुमार सिंह, दुर्गेश श्रीवास्तव उपस्थित रहें। बैठक का संचालन सरयू नहर खण्ड-4 सहायक अभियन्ता विजय कुमार आर्य ने किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages