<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, September 2, 2025

जिला विद्यालय निरीक्षक के आश्वासन के बाद क्रमिक अनशन स्थगित


बस्ती। मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकों तथा कर्मचारियों की विविध समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, बस्ती के जिला अध्यक्ष शिवपाल सिंह के नेतृत्व में चल रहा क्रमिक अनशन दूसरे दिन संगठन के पदाधिकारीगण व शिक्षकों की उपस्थिती में जारी रहा। जिलाध्यक्ष शिवपाल सिंह ने बताया कि प्रादेशिक नेतृत्व के आह्वान पर विगत 20 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय बस्ती पर शिक्षकों की प्रदेशीय तथा जनपदीय समस्याओं को लेकर जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक सैकड़ों की संख्या में धरनारत रहे थे। धरने के पश्चात जनपदीय समस्याओं से युक्त एक 26 सूत्रीय माँग-पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक बस्ती को सौपा गया था तथा उन्हें यह अल्टीमेटम दिया गया कि यदि इन सभी बिंदुओं पर उनके द्वारा सकारात्मक कार्यवाही कर 30 अगस्त तक संगठन के जिला अध्यक्ष तथा मंत्री को विंदुवार कार्यवृत्त प्रदान नहीं की गई तो संगठन के पदाधिकारी 1 सितंबर से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर क्रमिक अनशन को बाध्य होंगे। इसके बाद भी जिला विद्यालय निरीक्षक बस्ती के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। 31 अगस्त को उनके द्वारा संगठन के पदाधिकारीगण के व्यक्तिगत व्हाट्सएप पर भेजी गई कार्यवृत्त पर चर्चा एवं विचार करने के लिए कल 1 सितंबर को बड़ी संख्या के सभी पदाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर इकट्ठा हुए तथा यह निर्णय लिया कि जब तक माँग-पत्र में दिए गए सभी बिंदुओं का संतोषजनक निस्तारण नहीं हो जाता तब तक संगठन के पदाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर क्रमिक रूप से आंदोलनरत रहेंगे।

आज जब संगठन के सभी पदाधिकारी तथा सक्रिय शिक्षक साथी क्रमिक अनशन के दूसरे दिन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर इकट्ठा हुए तो दिन में लगभग 2:30 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ल धरना स्थल पर आए तथा अध्यक्ष शिवपाल सिंह तथा अन्य पदाधिकारी के साथ माँग-पत्र के सभी बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श किया। लगभग 2 घंटे चले मंथन के उपरांत सभी बिंदुओं पर सहमति बनी तथा क्रमिक अनशन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर मंडलीय संरक्षक रामेश्वर सिंह, संजय कुमार द्विवेदी, उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी डॉ विकास भट्ट कामिल, संयुक्त मंत्री प्रेमनाथ विश्वकर्मा राम मोहन सिंह, शिवपूजन सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, अजीत सिंह दिनेश तिवारी, के के त्रिपाठी, संदीप श्रीवास्तव, जुगल किशोर मिश्र, शिव शरण चौधरी, विभुधेश नाथ त्रिपाठी, कुंवर सैन आदि मौजूद रहे।

क्रमिक अनशन के द्वितीय दिन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिवपाल सिंह तथा संचालन जिला मंत्री गिरीश चंद्र चौबे ने किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages