<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, September 12, 2025

दिव्यांग चिन्हांकन शिविर का किया गया आयोजन


बस्ती। समग्र शिक्षा अभियान और ज़िला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बस्ती सदर ब्लॉक सभागार में दिव्यांग चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 54 लोगों ने पंजीकरण कराया। जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने परीक्षण करके 24 लोगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया व 15 लोगों को सहायक उपकरण हेतु चिह्नित किया गया। 12 लोगों को एक्स रे व विशेष जांच हेतु जिला चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर किया गया। शिविर में आर्थाे सर्जन डॉ आलोक  पाण्डेय, ईएंटी सर्जन डॉ ए के मल्ल, मनोचिकित्सक डॉ अनिल कुमार दूबे, नेत्र सर्जन डॉ  हरीश कुमार व ऑडियोलॉजिस्ट कमलेश कुमार शर्मा ने  दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र जारी किया। कैंप का संचालन करते हुए फिजियोथैरेपिस्ट समेकित शिक्षा योजना डॉ अजय कुमार पाण्डेय  ने सरकारी योजनाओं का जानकारी दिया जिसमें दिव्यांगजन पेंशन, दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार, योजना, सहायक उपकरण योजना, बैटरी चालित ट्राइसाइकिल, दिव्यांग शादी विवाह पुरस्कार योजना आदि की जानकारी दी। शिविर में विवेकानंद लोक विकास संस्थान बस्ती के अध्यक्ष बालकेश चौधरी ने निरामया योजना बीमा वो लीगल गार्जियनशिप की जानकारी दिया। डीडीआरसी के संगीता यादव, जय प्रकाश, विजय श्रीवास्तव, स्पेशल एजुकेटर राम प्रकाश सिंह, पंकज पांडेय, सुभाष चंद्र, सुमन श्रीवास्तव, प्रिया पाण्डेय, दिलीप चौधरी, ज्योतिमा, राधेश्याम, यशवंत इत्यादि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages