बस्ती। रविवार को पेड वाले बाबा गौहर अली ने सैनिक कल्याण बोर्ड के सामने पौध रोपने के साथ ही पेड़ों की कटाई छटाई किया। ट्री गार्ड के साथ पौध रोपण के बाद उन्होने स्थानीय लोगों का आवाहन किया कि जो पौध रोपे गये हैं उनकी देखभाल करें जिससे वे बड़े होकर छाव के साथ ही फल और जरूरत की लकड़ियां भी दे। गौहर अली ने कहा कि अधिक संख्या में पौध रोपण से बेहतर है कि कम पौध लगाये और जितना लगायें उन्हें जीवित रखने का माहौल दें। गौहर अली ने कहा कि पेड मनुष्य के सबसे अच्छे मित्र है और स्वच्छ वायु देने के साथ ही जीवन में कदम-कदम पर उनका साथ देते हैं किन्तु दुर्भाग्य ही है कि देखते ही देखते वन, बाग बगीचे समाप्त हो रहे हैं और इसका दुष्परिणाम हम सबको अनेक रोगों के रूप में भोगना पड़ रहा है। कहा कि हरियाली से ही जीवन सुखद होगा। पौधरोपण में राहुल कुमार और स्थानीय नागरिकों ने योगदान दिया।
बस्ती। रविवार को पेड वाले बाबा गौहर अली ने सैनिक कल्याण बोर्ड के सामने पौध रोपने के साथ ही पेड़ों की कटाई छटाई किया। ट्री गार्ड के साथ पौध रोपण के बाद उन्होने स्थानीय लोगों का आवाहन किया कि जो पौध रोपे गये हैं उनकी देखभाल करें जिससे वे बड़े होकर छाव के साथ ही फल और जरूरत की लकड़ियां भी दे। गौहर अली ने कहा कि अधिक संख्या में पौध रोपण से बेहतर है कि कम पौध लगाये और जितना लगायें उन्हें जीवित रखने का माहौल दें। गौहर अली ने कहा कि पेड मनुष्य के सबसे अच्छे मित्र है और स्वच्छ वायु देने के साथ ही जीवन में कदम-कदम पर उनका साथ देते हैं किन्तु दुर्भाग्य ही है कि देखते ही देखते वन, बाग बगीचे समाप्त हो रहे हैं और इसका दुष्परिणाम हम सबको अनेक रोगों के रूप में भोगना पड़ रहा है। कहा कि हरियाली से ही जीवन सुखद होगा। पौधरोपण में राहुल कुमार और स्थानीय नागरिकों ने योगदान दिया।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment